Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजControversy Over Payment Issues in Khajipur Gram Panchayat Consulting Engineer Questions Investigation Committee

एमबी से पहले भुगतान का मामला फिर गरमाया

विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोजीपुर एक बार भी चर्चा में आ गई है। दरअसल यहां बिना एमबी के भुगतान का मामला फिर से गरमा गया

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 21 Nov 2024 06:24 PM
share Share

छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोजीपुर एक बार भी चर्चा में आ गई है। दरअसल, यहां बिना एमबी के भुगतान का मामला फिर से गर्मागया है। पिछले दिनों इस मामले में कंसल्टिंग इंजीनियर को नोटिस जारी किया गया था। उसका साक्ष्यों के साथ स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने जांच कमेटी को ही संदेह के घेरे में लेते हुए कई बिंदुओं पर सवाल खड़े किए। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोजीपुर इस समय काफी चर्चा में चल रही है। दरअसल, पिछले दिनों यहां रामसनेही के घर से प्यारेलाल के घर तक इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ था। कार्य पूरा भी नहीं हुआ और उसकी एमबी भी नहीं हुई थी। इसके बाद भी सचिव द्वारा 2 लाख 22 हजार 982 रूपये का आहरण कर लिया गया। यह मामला शिकायत के बाद गठित की गई कमेटी की जांच में निकल कर आया, जिसकी बीडीओ को आख्या रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई थी। इस मामले में बीडीओ दीपांकर आर्य ने कंसल्टिंग इंजीनियर निशी वर्मा को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। कंसल्टिंग इंजीनियर द्वारा जो स्पष्टीकरण दिया गया है, उसमें जांच कमेटी के साथ-साथ कई अन्य बिन्दुओं पर भी तमाम सवाल खड़े किए गए हैं। उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट समिति द्वारा 06 नवंबर को प्रस्तुत की गई, जबकि उनके द्वारा पहली एमबी 7 नवंबर को की गई। 30 अक्टूबर तक कोई एमबी नहीं की गई थी। जब उन्होंने 7 नवंबर को एमबी की, तो कारण बताओ नोटिस में 27 अगस्त दर्शाई गई। एमबी की तिथियों में अतिलेखन किया गया है। 27 अगस्त को की गई अन्य कार्यों की स्टाक एमबी प्यारेलाल के घर से मंदिर तक है। जिसको दिखाकर जांच को भ्रमित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें