निर्माणाधीन मकान की छत से गिरकर मजदूर की मौत
Kannauj News - तिर्वा के आजाद नगर मोहल्ले में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा मजदूर सोमवार को छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।...
तिर्वा, संवाददाता। कस्बे के आजाद नगर मोहल्ले में एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहा ग्रामीण सोमवार की शाम अचानक छत से नीचे आ गिरा। आनन-फानन में उसे मेडिकल काॅलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। यहां कुछ देर उपचार के बाद मजदूर ने दम तोड़ दिया। मौत का समाचार पाकर पुलिस व परिजन मेडिकल काॅलेज पहुंचे। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। कन्नौज शहर के शिखाना मोहल्ला निवासी शाहरूख (35) पुत्र रवी हसन पिछले एक सप्ताह से तिर्वा कस्बे के आजाद नगर मोहल्ले में कासिम के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहा था। सोमवार को भी वह मजदूरी करने आया था। शाम 04 बजे के करीब वह छत पर मौजूद था। उसी दौरान अचानक अंसतुलित होकर नीचे आ गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस की मदद से उसे मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। यहां कुछ देर उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों व कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।