Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजComputer System Mismanagement in Kannaouj Electricity Distribution Raises Concerns

भंडार गृह से निकले चार कम्प्यूटर, उपकेंद्रों तक पहुंचे सिर्फ दो

कन्नौज के विद्युत भंडारण केंद्र द्वारा 4 कंप्यूटर सिस्टम उपकेंद्रों के लिए आवंटित किए गए थे, लेकिन वे नहीं पहुंचे। एसडीओ विवेक पांडेय ने दोनों जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा, बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 24 Nov 2024 10:28 PM
share Share

कन्नौज, संवाददाता। विद्युत भंडारण केंद्र कन्नौज द्वारा विद्युत वितरण उप खंड तालग्राम के अंतर्गत 33/11 केवी उपकेंद्रों के लिए 4 कंप्यूटर सिस्टम आवंटित कर उपकेंद्रों को उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन उन उपकेंद्रों पर कंप्यूटर सिस्टम नहीं पहुंचे। इस मामले में एसडीओ ने संबंधित दोनों जेई के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधीक्षण अभियंता को पत्र भेजा है। विद्युत विभाग के एसडीओ विवेक पांडेय ने बताया कि विद्युत भंडार केंद्र कन्नौज से 6 कंप्यूटर सिस्टम विद्युत उपकेंद्रों पर कार्य करने हेतु आवंटित किए गए थे। उन कंप्यूटर सिस्टम को तालग्राम सरायप्रयाग के जेई जितेंद्र कुमार, हसेरन किशई जगदीशपुर, ताहपुर, अमोलर के जेई अरविंद कुमार के द्वारा भंडार खंड कन्नौज से प्राप्त किए गए थे। इस संबंध में दोनों जेई के द्वारा ही स्पष्ट बताया जा सकता है कि वह कंप्यूटर सिस्टमों को विद्युत उपकेंद्रों पर आज तक क्यों नहीं पहुंचाया गया। उन दोनों के द्वारा बिना प्रमाणित साक्ष्य के उनके ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि दो कंप्यूटर सिस्टम संबंधित उपकेंद्रों पर रखवा दिए गए थे। शेष चार अन्य कंप्यूटर सिस्टम उन दोनों जेई द्वारा अपने व्यक्तिगत प्रयोग में अथवा कहीं और रखवाए गए हैं, जिसके बारे में संबंधित दोनों जेई ही जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने दोनों अवर अभियंताओं पर आरोप लगाया कि या तो चारों कंप्यूटर सिस्टम को बेंच दिया गया है अथवा व्यक्तिगत उपयोग में लाया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता को पत्र भेज दोनों जेई के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

कोट

दो अवर अभियंताओं ने 16 अगस्त को 6 कंप्यूटर सिस्टम भंडार खंड कन्नौज से लिए थे। 4 कंप्यूटर सिस्टम मौके पर नहीं हैं दो ही दिख रहे हैं। मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। - विवेक पांडेय एसडीओ

6 कंप्यूटर सिस्टम आए जिसमें दो अवर अभियंताओं को एक एक दे दिया गया । बाकी चार कंप्यूटर सिस्टम वह अपने साथ गाड़ी में रखकर 16 अक्टूबर को ले गए हैं। इस मामले के कर्मचारी गवाह हैं। इसकी शिकायत एक्ससीएन छिबरामऊ को दे दी गई है।- जितेंद्र कुमार अवर अभियंता

बिना स्वीकृति के निजी नलकूप पर लगवा दिया ट्रांसफार्मर

कन्नौज, संवाददादाता। बिजली विभाग के जेई ने बिना विभागीय स्वीकृत और स्टीमेट पास कराए क्षेत्र के ग्राम सरायप्रयाग मकदूमपुर में एक निजी नलकूप पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवा दिया। इस मामले में जेई के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है।

उप खंड अधिकारी विवेक पांडेय ने बताया कि तालग्राम सरायप्रयाग को अवर अभियंता जितेंद्र कुमार ने सरायप्रयाग मकदूमपुर में निर्मित कटियार के निजी नलकूप पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया है। इसके लिए न तो विभागीय स्वीकृति ली गई और न ही स्टीमेट की धनराशि जमा कराई गई है। 25 अगस्त को उनके द्वारा स्थलीय निरीक्षण करने के बाद यह जानकारी हुई थी कि निर्मित कटियार के परिसर पर पूर्व में 16 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित था। जिसके स्थान पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बिना स्टीमेट स्वीकृत एवं धनराशि जमा कराए, जेई जितेंद्र कुमार द्वारा स्थापित कराया गया है। एसडीओ ने इस संबंध में जब जेई से स्पष्टीकरण मांगा, तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने जेई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए मुख्य अभियंता वितरण कानपुर क्षेत्र द्वितीय को पत्र भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें