Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजCold Weather Surge Increases Hospital Admissions Four Deaths Reported

अचानक हालत बिगड़ने से वृद्धा समेत चार की मौत की मौत

सर्दी का प्रकोप बढ़ते ही अब हृदयरोग सांस, बीपी और शुगर से पीडि़त मरीजों की संख्या अस्पताल में बढऩे लगी है। वहीं अभी तक अचानक हालत बिगडऩे से कई मरीजों

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 23 Nov 2024 06:12 PM
share Share

छिबरामऊ, संवाददाता। सर्दी का प्रकोप बढ़ते ही हृदयरोग, सांस, बीपी और शुगर से पीड़ित मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ने लगी है। वहीं, अब तक अचानक हालत बिगड़ने से बुजुर्ग महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। सिकंदरपुर निवासी कमला पांडेय (68) पत्नी रवींद्र कुमार पांडेय की अचानक हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी तरह विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव निवासी शकुंतला देवी (50) पत्नी राजेश सिंह, सौरिख थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी सावित्री देवी (65) और विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के मटेहना गांव निवासी सुभाष (45) पुत्र जगदीश की हालत बिगडऩे पर परिजन इलाज को अस्पताल ले गए, लेकिन वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध ने चिकित्साधिकारी डॉ.कुलदीप ने बताया कि इनमें से ज्यादातर मरीज मृत अवस्था में ही लाए गए थे। इसलिए उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। वहीं दूसरी तरफ मृतकों के परिजनों का कहना था कि अचानक हुए मौसम के परिवर्तन और सर्दी शुरू होने से मरीजों की हालत खराब हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें