शहीद कमलेश कुमारी पेट्रोल पंप पर सीएनजी सुविधा शुरू
छिबरामऊ के सलेमपुर गांव में शहीद कमलेश कुमारी पेट्रोल पंप पर सीएनजी की सुविधा शुरू हो गई है। 21 वर्ष बाद इस पंप पर सीएनजी सुविधा शुरू होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। फीता काटकर इसका उद्घाटन किया...
छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाईवे पर सलेमपुर गांव के पास शहीद कमलेश कुमारी पेट्रोल पंप पर अब सीएनजी की भी सुविधा शुरू हो गई है। पंप स्थापना के 21 वर्ष बाद सीएनजी की सुविधा शुरू होने से क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। शाहिद कमलेश कुमारी पेट्रोल पंप पर सोमवार को सिकंदरपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष हरिहर सिंह व उत्तर प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ट (पीसीएफ) के निदेशक आनंद किशोर द्विवेदी ने फीता काटकर सीएनजी पंप का शुभारंभ किया। पंप स्वामी अवधेश कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप के सामने हाईवे के दोनों तरफ क्रॉस न बनने की वजह से ग्राहकों को काफी भटकना पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी एएनएचआई हाईवे के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। जिसके कारण हाइवे पर दोनों तरफ क्रॉस नहीं बन पा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।