सीआईएससीई परीक्षाएं शुरू, आज पहली आईएससी परीक्षा
Kannauj News - छिबरामऊ, संवाददाता। सिटी चिल्ड्रेंस अकादमी में शुक्रवार से काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल
छिबरामऊ, संवाददाता। सिटी चिल्ड्रेंस अकादमी में शुक्रवार से काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशंस (सीआईएससीई) की परीक्षाएं शुरू हो गईं। परीक्षा के पहले दिन द्वितीय पाली में अपराह्न 2 से 5 बजे तक कक्षा 12 आईएससी की अंग्रेज़ी भाषा प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा संपन्न हुई।
परीक्षा केंद्र पर कुल 106 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 69 छात्र व 37 छात्राएं शामिल हुए। परीक्षा हाल में जाने से पहले विद्यालय प्रशासिका सुधा प्रधान ने सभी परीक्षार्थियों का मुंह मीठा करा कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। परीक्षा केंद्र का संचालन प्रधानाचार्य बलराज कपूर की देखरेख में हुआ, जबकि पर्यवेक्षी परीक्षक केसी अब्राहम (क्रिस्तु ज्योति अकादमी, कन्नौज) द्वारा परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी की गई। इसके अतिरिक्त, अन्य विद्यालयों के कक्ष निरीक्षक भी परीक्षा में मौजूद रहे, और परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित की। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।