Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजChhibramau Sports Competition Junior and Senior Races Showcase Local Talent

दौड़ प्रतियोगिताओं में जनता कॉलेज का दबदबा

छिबरामऊ में नगर पालिका स्थापना उत्सव के तहत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दौड़ की विभिन्न स्पर्धाओं में जनता इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने बढ़त बनाई। 19 नवंबर को वार्ड स्तरीय प्रतियोगिताएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 18 Nov 2024 10:19 PM
share Share

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर पालिका स्थापना उत्सव के तहत आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिताओं के चौथे दिन दौड़ की विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गई, जिनमें जनता इंटर कॉलेज के खिलाड़ियो का पूरी तरह दबदबा कायम रहा। 19 नवंबर को दोपहर 2 बजे से वार्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन बटेश्वर दयाल महाविद्यालय में किया जाएगा। प्रतियोगिता के चौथे दिन सोमवार को 400 मीटर बालक वर्ग जूनियर में असित (जेएसआईटीएम), अनिकेत (आरबीएस विद्यालय), अंशु पॉल (अंकुर इंटरनेशनल), बालिका वर्ग में खुशी दुबे (शिवम ग्लोबल), काव्या (टैगोर पब्लिक स्कूल), लवी यादव (सीसीए), सीनियर 400 बालक वर्ग सीनियर में कौशलेंद्र (हीरालाल कॉलेज), अनीश (जनता कॉलेज), अनुराग (एमडी इंटर कॉलेज) , बालिका वर्ग में रचना (जनता कॉलेज) , छवि दुबे (सीसीए), कृतिका (हीरालाल कॉलेज) बालक वर्ग 1200 मीटर प्रवीण कुमार (जनता कॉलेज), ध्रुव सिंह (हीरालाल कॉलेज) , अभय राजपूत (एमडी इंटर कॉलेज), 1200 मीटर बालिका सीनियर वर्ग रचना (जनता कॉलेज), कृतिका कमल (हीरालाल कॉलेज), तनु सिंह (सीसीए) ने क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान में जगह बनाई। अंतिम दिन 400 मीटर और 1200 मीटर दौड़ के अलावा बालिकाओं की हौसलाफजई के लिए जूनियर वर्ग में कबड्डी मैत्रीय मैच का आयोजन किया गया, जिसमें सीसीए प्रथम, हीरालाल कॉलेज द्वितीय और टैगोर तीसरे स्थान पर रहा। प्रतिस्पर्धा प्रभारी गौरव त्रिपाठी अमर ने बताया कि विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन होने के बाद एक दिवसीय वार्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 19 नवंबर को बटेश्वरदयाल महाविद्यालय में दोपहर 2 बजे से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें