Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजChhibramau Municipal Festival 2024 Surprising Results in Sports Competitions

सिटी चिल्ड्रेन्स एकेडमी ने चल वैजयंती ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

छिबरामऊ में नगर पालिका स्थापना उत्सव संकल्प-2024 के तहत तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। सिटी चिल्ड्रेन्स एकेडमी ने सीनियर वर्ग में चैंपियनशिप जीती, जबकि सेंट पौल स्कूल को जूनियर वर्ग में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 23 Nov 2024 06:42 PM
share Share

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर पालिका स्थापना उत्सव संकल्प-2024 के तहत जूनियर और सीनियर वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताओं का तीन दिवसीय आयोजन किया गया। इनमें परिणाम काफी चौंकाने वाले रहे। पिछली बार की जूनियर वर्ग की विजेता रही सिटी चिल्ड्रेन्स एकेडमी ने इस बार सीनियर वर्ग की चैंपियनशिप हासिल की। वहीं, गत वर्ष की सीनियर वर्ग की चल वैजयंती ट्रॉफी जीतने वाले सेंट पौल स्कूल को इस बार जूनियर वर्ग की ट्रॉफी पर ही संतोष करना पड़ा। सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ नगरपालिका का दूसरा स्थापना उत्सव का धूमधाम से समापन हो गया। करीब एक हफ्ते से चल रही शारीरिक खेल, इनडोर गेम्स और मंच की टैलेंट प्रतियोगताओं के सफल आयोजन से उत्साहित पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे ने कहा कि नगर क्षेत्र की प्रतिभाओं को पालिका आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करेगी। प्रतिभाओं के निखारने में आर्थिक कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत दिशा अग्रवाल के भारत माता की व्यथा नाटक से हुई। कन्या भ्रूण हत्या और मां से जुदाई विषय में उड़ान संस्कारशाला के बच्चों ने भाव-विभोर कर दिया।

डी-डांस एकेडमी के बच्चों ने हनुमान चालीसा पर विशेष प्रस्तुति दी। इससे पहले 31 तरह के आयोजित हुए कॉम्पिटिशन इवेंट्स के पुरस्कार वितरण किए गए। चल वैजयंती ट्रॉफी के लिए जूनियर वर्ग में सर्वाधिक अंक पाकर सेंट पौल सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम स्थान रहा, जबकि सीनियर वर्ग में सिटी चिल्ड्रेन्स अकादमी चैंपियन बना। तकनीकी सलाहकार गौरव त्रिपाठी और अरुणेश चतुर्वेदी के संयुक्त संचालन में हुये कार्यक्रम में एक तरफ विद्यालय प्रभारियों और निर्णायक मंडल के सदस्यों को माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया, तो दूसरी तरफ वार्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं के संयोजन के लिए सभासदों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर गत् वर्ष वैजयंती ट्रॉफी विजेता विद्यालय सीसीए प्रबंधक प्रदीप प्रधान, सभासद सुशील पांडेय, अनूप दुबे, निशा, अनुज वर्मा आदि ने संबोधित किया। आयोजन प्रभारी जलकल लिपिक संजय वर्मा और वरिष्ठ लिपिक नीरज मिश्रा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

ऑनलाइन रेटिंग में सफाई नायक कैलाश अव्वल

स्थापना उत्सव के आयोजन में सक्रिय सहयोग करने वाले लिपिक और कर्मचारियों को संकल्प मंच से सम्मानित किया गया। इसके अलावा नागरिकों द्वारा की गई रेटिंग के आधार पर सफाई विभाग और मार्ग प्रकाश विभाग को प्रथम स्थान मिला। अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पब्लिक रेटिंग में सफाई नायक कैलाशचन्द्र को 4.95, सुभाष को 4.80, सूरज को 4.75 रेटिंग मिली। इसके अलावा कर्मचारियों में अमरजीत, पुनीत कुमार पांडेय, प्रेमदास को नागरिकों द्वारा संतुष्टि के साथ सर्वेश्रेष्ठ चुना गया।

सर्वश्रेष्ठ वार्ड पुरस्कार का वितरण आज

छिबरामऊ। चेयरमैन मनोज दुबे ने बताया कि वार्ड स्तर पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम सहित क्रमश: तीन सर्वश्रेष्ठ वार्डों का नाम घोषित करके वार्ड के प्रतिभागियों को 24 नवंबर को पुरस्कृत किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें