Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजChecking of standards done in Prime Minister 39 s residences

प्रधानमंत्री आवासों में की गई मानकों की जांच

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर में निर्मित व निर्माणाधीन आवासों में मानकों की जांच करने के लिए परियोजना प्रबंधक व जिला समन्वयक की टीम ने सर्वेयर के साथ जांच की। टीम ने पात्रों को बताया कि यदि कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 15 Sep 2020 11:14 PM
share Share

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर में निर्मित व निर्माणाधीन आवासों में मानकों की जांच करने के लिए परियोजना प्रबंधक व जिला समन्वयक की टीम ने सर्वेयर के साथ जांच की। टीम ने पात्रों को बताया कि यदि कोई आवास आवंटन के नाम पर रिश्वत मांगता है तो इसकी सूचना अधिकारियों को दें।

मंगलवार को परियोजना प्रबंधक विवेक कुमार भदौरिया, जिला समन्वयक धीरज सिंह ने टीम के साथ नगर में प्रधानमंत्री आवासों की जांच की। इस दौरान टीम ने नगर के मोहल्ला विजय नगर, रामगंज, आजाद नगर, किदवई नगर, सुभाष नगर, अफसरी सहित आदि मोहल्लों में निर्मित व निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों में मानकों की जांच की। जिसमें टीम को आवासों में अधिकांश स्थानों पर मानक पूर्ण मिले, जबकि निर्माणाधीन आवासों में टीम ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

टीम ने योजना का लाभ ले चुके पात्रों को जागरूक कर समस्या जानी। परियोजना प्रबंधक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन के लिए यदि कोई रिश्वत मांगता है या पात्रता सुनिश्चित कराने का ठेका लेता है तो इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दें। लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आवास आवंटन के लिए कोई धनराशि शासन व प्रशासन के द्वारा नहीं ली जा रही है। इस दौरान सर्वेयर आनंद कुमार, प्रशांत पाठक सहित आवास योजना के पात्र मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें