शिविर लगाकर लोगों की सुनी समस्याएं
Kannauj News - फोटो 2-महिला की शिकायत सुनते चेयरमैन हरिहर सिंह।छिबरामऊ। नगर पंचायत सिकंदरपुर के चेयरमैन ठाकुर हरिहर सिंह ने नगर पंचायत सभागार में समाधान दिवस का आयोज
छिबरामऊ। नगर पंचायत सिकंदरपुर के चेयरमैन ठाकुर हरिहर सिंह ने नगर पंचायत सभागार में समाधान दिवस का आयोजन किया। इस दौरान पांच शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। सिकंदरपुर के मोहल्ला गांधीनगर निवासी रन्नो देवी ने बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की। जिस पर चेयरमैन ने उन्हें विद्युत उपकेंद्र सिकंदरपुर भेजा। मोहल्ला अंबेडकरनगर की नीतू पत्नी प्रदीप कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाए जाने की शिकायत की। इस पर चेयरमैन ने आवास को पात्रता सूची में अंकित करके जांच कराने के निर्देश दिए। मोहल्ला गांधीनगर के राजेश कुमार ने शुद्धि घाट का निर्माण कराने और हाईमास्क लाइट खराब होने की शिकायत की। चेयरमैन ठाकुर हरिहर सिंह ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।