जयंती समारोह में पुरातन छात्रों को किया सम्मानित
छिबरामऊ में जेडी जनता इंटर कालेज में शिक्षाविद पं.राजकिशोर दुबे के 101वें जन्मदिवस का समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पुरातन छात्रों और स्काउटों को सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री असीम अरूण और विधायक...
छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के जेडी जनता इंटर कालेज में शिक्षाविद पं.राजकिशोर दुबे के 101वें जन्मदिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कालेज के पुरातन छात्र सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह के स्काउटों को भी सम्मानित किया गया। प्रदेश के समाजकल्याण राज्यमंत्री असीम अरूण व भाजपा विधायक अर्चना पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान कालेज के पुरातन छात्र मोहित दुबे, शैलेंद्र दुबे, सुमित दुबे, पवन दुबे, अजय सनातनी, अंकित दुबे व अजय चतुर्वेदी के साथ कक्षा 12 में प्रथम आने वाले छात्र अरूण कुमार व कक्षा 10 की छात्रा आस्था को प्रतिभा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके साथ ही स्काउट मास्टर हितेंद्र कुमार अग्निहोत्री व राजेंद्रप्रसाद को भी सम्मानित किया गया। कालेज की प्रबंधक इंदिरा दुबे व प्रधानाचार्य ज्ञानेशचंद्र दुबे, अध्यक्ष डॉ.प्रकाशचंद्र तिवारी ने अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री असीम अरूण व विधायक अर्चना पांडेय ने कालेज के नवनिर्मित सत्यवती सभागार व विज्ञान प्रयोगशाला का फीता काटकर लोकार्पण किया। प्रधानाध्यापक शशिकांत शुक्ला के संचालन में हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि ओमप्रकाश शुक्ल अज्ञात, पालिकाध्यक्ष मनोज दुबे, विपिन दीक्षित, अमरेंद्र बाजपेई, डॉ.प्रकाश तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी एडवोकेट, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजीव दुबे, लॉनबाल्स की गोल्डमेडलिस्ट खिलाड़ी मनु कुमारी पाल, डॉ.ओमहरि अग्निहोत्री, नेहरू कालेज के प्राचार्य डॉ.जयवीर सिंह, डॉ.आशीष कुमार गुप्ता, जनता इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य रामकिशोर मिश्रा, संतोष कुमार पांडेय, रामेंद्र त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।