बंदूक लहराते वायरल वीडियो मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
बंदूक लहराते वायरल वीडियो मामले में दर्ज हुआ मुकदमासौरिख। संवाददाताथाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में गुरुवार शाम को चुनावी रंजिश को लेकर युवक ने...
सौरिख। संवाददाता
थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में गुरुवार शाम को चुनावी रंजिश को लेकर युवक ने लाइसेंसी बंदूक के साथ एक महिला पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने बंदूक लहराने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्षेत्र के रसूलपुर गांव की उषा देवी पत्नी महेशचंद्र गुरुवार को डेयरी पर दूध देने गई थी। वापस घर लौटते समय गांव के ही शिवम यादव पुत्र विजेंद्र सिंह यादव ने चुनावी रंजिश को लेकर उसके साथ गालीगलौज शुरू कर दी। महिला द्वारा विरोध करने पर शिवम ने उसे लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया। महिला का बेटा जब बचाने आया, तब शिवम अपने घर से पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर बाहर आ गया और जान से मारने की नियत से महिला पर फायर झोंक दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।