Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजCar overturned due to tire burst on expressway five injured

एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से पलटी कार, पांच घायल

एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से पलटी कार, पांच घायल - दिल्ली से गोरखपुर जाते समय एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसाफोटो: 44: एक्सप्रेस-वे हादसे का शिकार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 20 May 2021 05:01 AM
share Share

सौरिख। संवाददाता

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से गोरखपुर जाते समय बुधवार को अचानक कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।

दिल्ली के 44 नेशनल पार्क लाजपत नगर निवासी ड्राइवर जितेंद्र यादव, बिहार के गोपालगंज के गांव मुड़ा निवासी विपुल तिवारी उनकी पत्नी बेबी तिवारी, पुत्र अरुण तिवारी व एक अन्य युवक के साथ बुधवार को दिल्ली से गोरखपुर जा रहे थे। जब वह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर समय लगभग 10:30 बजे सुबह किलोमीटर 164 पर पंहुचे तभी अचानक कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पेट्रोलियम प्रभारी प्रदीप कुमार ने गंभीर रूप से घायल विपुल तिवारी, बेवी तिवारी व अरुण तिवारी को जिला अस्पताल भर्ती कराया। घायल जितेंद्र यादव व एक अन्य युवक को एंबुलेंस में इलाज कराया। क्षतिग्रस्त वाहन को टोल प्लाजा 172 पर खड़ा कराते हुए घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को दूसरे वाहन से गोरखपुर ले गए।

टायर फटने से डिवाइडर से टकराई कार, दो घायल

सौरिख। संवाददाता

कन्नौज के भैसियापुर श्याम नगर निवासी ड्राइवर अभिषेक अपनी मां रेखा देवी के साथ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से दिल्ली से लौट रहे थे। जैसे ही किलोमीटर 150 सलेमपुर गांव के पास पहुंचे तभी अचानक कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में मां-बेटा घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे यूपीडा अधिकारियों ने घायलों को एंबुलेंस में उपचार देते हुए क्षतिग्रस्त वाहन को 154 टोल प्लाजा पर खड़ा कराते हुए घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजन दूसरे वाहन से घायलों को घर ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें