घर से नकदी और जेवरात चोरी
गुरसहायगंज के मोहल्ला रामगंज में एक घर में चोरी हो गई, जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नगदी चुरा ली। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन घटना के दो दिन...
गुरसहायगंज, संवाददाता। मोहल्ला रामगंज में एक घर में सरे शाम चोरी हो गई। इससे मोहल्ले के लोगों में सनसनी फैल गई। घटना के दो दिनों बाद तक पुलिस अनजान बनी हुई है। नगर के मोहल्ला रामगंज निवासी दीपक पुत्र रामनारायण ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर उसकी दुकान है। मंगलवार की शाम करीब छह बजे पत्नी व बच्चे दुकान पर आ गए थे। घर पर ताला लगा था। इसी दौरान चोरों ने उसके घर का ताला तोड़ कर घर के अंदर रखे नगदी व जेवरात चोरी कर लिए। जब वह दुकान बंद करके घर पहुंचा तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा देख कर वह अचंभित रह गया। जब घर के अंदर गया तो सेफ व बक्सा के ताले भी टूटे देखे। और सामान तितर-बितर पड़ा था। उसके घर से कई लाख रुपए के जेवरात और नगदी ले गए हैं। घटना की सूचना पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। सारे शाम हुई चोरी की घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं देखी गईं। पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। प्रभारी कस्बा चौकी इंचार्ज देवी चरण साहू ने बताया कि उनकी ड्यूटी बाहर लगी हुई थी। गुरुवार को है बाहर की ड्यूटी से वापस लौटे हैं। घटना की जानकारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।