धूमधाम से मनाया गया बुद्ध पूर्णिमा का कार्यक्रम
Kannauj News - छिबरामऊ के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बुद्ध पूर्णिमा का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। बच्चों को भगवान बुद्ध की प्रेरक कहानियां सुनाई गईं। प्रधानाचार्य अनिल कुमार शुक्ल ने कार्यक्रम का...

छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बुद्ध पूर्णिमा का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों को भगवान बुद्ध से जुड़ी प्रेरक कहानियां बताकर उन्हें जागरूक किया गया। श्रीमती गंगादेवी चतुर्वेदी सरस्वती शिश, विद्या मन्दिर इंटर कालेज में बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य अनिल कुमार शुक्ल ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम प्रमुख आचार्य राजीव अग्निहोत्री ने महात्मा बुद्ध के चित्र पर पुष्पार्चन किया। आचार्य राघवेन्द्र पांडेय द्वारा भगवान बुद्ध के चरित्र एवं उनकी शिक्षाओं से भैया, बहिनों को प्रेरणा लेकर जीवन पथ पर आगे बढऩे की सीख दी गई।
3 से 10 मई तक चलने वाले ऊर्जा संरक्षण सप्ताह पर प्रकाश डालते हुए आचार्य आलोक कान्त ने बच्चों को ऊर्जा बचत के उपायों से अवगत कराते हुए कहा कि ऊर्जा हमारे जीवन का आधार है। कार्यक्रम में अनुराग त्रिपाठी, अरुण चतुर्वेदी, अरुण त्रिपाठी, हरेन्द्र सिंह, योगेन्द्र, संजीव पाल, सपना मिश्रा, प्रिया, उन्नति, अंशिका दुबे, मंजू देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।