ईट भट्टा मजदूरों को दबंगों ने मारपीट कर किया घायल, रिपोर्ट
Kannauj News - कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक ब्रिक फील्ड में काम कर रहे मजदूरों पर दबंगों ने हमला किया। पीड़ित राजेश सरोज ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के समय वह अपने साथियों के साथ खाना खा...

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात ब्रिक फील्ड पर कार्यरत मजदूरों को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कौशांबी जिले के निवासी राजेश सरोज पुत्र बुधराम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह शहर के एक भट्टे पर काम करता है। उसके साथ सगाई लाल पुत्र रामस्वरूप, गौरी शंकर पुत्र रामपाल भी काम करते हैं। शुक्रवार की देर रात वह अपनी झोपड़ी में साथियों के साथ खाना खा रहा था। तभी सतवीर, शिवकिशोर, रोहित व मोहित वहां पहुंच गए।
यह लोग गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट कर तीनों को घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।