दहेज में 20 लाख न देने पर विवाहिता को मारने का प्रयास, केस
Kannauj News - गुरसहायगंज में एक विवाहिता प्रीति ने दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसके पति और ससुराल वालों ने 20 लाख रुपये की मांग की और असमर्थता पर उसे आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने एसपी के आदेश पर...

गुरसहायगंज। दहेज को लेकर विवाहिता को ससुरालीजनों ने उत्पीड़न किया और उसे आग लगा कर जान से मारने का भी प्रयास किया। मामले में कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर पति व अन्य ससुरालीजनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। एसपी के आदेश पर ग्राम चचासंडा निवासी प्रीति पत्नी पुष्पेंद्र सिंह पुत्री सुरेश सिंह राठौड़ ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी शादी जनपद आगरा के थाना कमला नगर निवासी पुष्पेंद्र सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति पुष्पेंद्र सिंह, ससुर मुन्ना सिंह, सास कृष्णा देवी, देवर मानवेंद्र सिंह, विश्वेंद्र सिंह ननद पूजा देवी ने दहेज में 20 लाख रुपये नगदी की मांग की। उसके द्वारा असमर्थता जताने पर इन लोगों ने मारपीट करके पेट्रोल डाल कर जान से मारने की नीयत से आग लगाने का प्रयास किया गया और मोबाइल फोन छीन कर तोड़ दिया। मामले में कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।