दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पीट कर घर से निकाला
Kannauj News - गुरसहायगंज में विवाहिता अर्चना देवी ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और ससुरालवालों द्वारा मारपीट कर घर से निकालने की शिकायत की है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग...
गुरसहायगंज, संवाददाता अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पलटे पुरवा निवासी अर्चना देवी पुत्री स्वर्गीय शेर सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी शादी डेढ़ वर्ष पूर्व छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भोला नगरिया निवासी अरविंद के साथ हुई थी। शादी में दिए गए दान दहेज से पति समेत अन्य ससुराल जैन संतुष्ट नहीं हुए। अतिरिक्त दहेज में एसी, आटा चक्की व गैस सिलेंडर की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर गुरुवार की देर रात पति अरविंद, ससुर महेश चंद, सास श्रीदेवी, जेठ योगेश कुमार, जेठानी ममता देवी, देवर योगेंद्र कुमार व देवरानी जूली ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। और धमकी दी कि यदि बिना अतिरिक्त दहेज के घर पर आने का प्रयास किया तो जान से मार देंगे। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।