दहेज के लिए विवाहिता को पीटकर घर से निकाला
अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर नव विवाहिता को ससुरालीजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग
गुरसहायगंज, संवाददाता। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को ससुरालीजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फर्रुखाबाद स्थित कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चंदरपुर निवासी अलका देवी पुत्री नरेश चंद्र ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि उसकी शादी मार्च 2024 में गुरसहायगंज के मोहल्ला रामकृष्ण नगर निवासी दीपू पुत्र राजू के साथ हुई थी। शादी में दिए गए दहेज से ससुरालीजन संतुष्ट नहीं हुए, तथा अतिरिक्त दहेज में एक सोने की चेन व एक लाख रुपये नगदी की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर 18 नवंबर की सुबह पति दीपू, ससुर राजू, देवर अमन तथा सुंदरम व सास सुनीता देवी ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। बिना अतिरिक्त दहेज के आने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।