Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsBride Assaulted and Poisoned Over Dowry Demand of 10 Lakhs in Kannauj

दहेज के लिए विवाहिता को मार पीटकर जहर पिलाने का आरोप

Kannauj News - कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दहेज में 10 लाख रुपए की मांग को लेकर ससुराली जनों ने विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं जहर पिलाक

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 28 Feb 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
दहेज के लिए विवाहिता को मार पीटकर जहर पिलाने का आरोप

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दहेज में 10 लाख रुपये की मांग को लेकर ससुराली जनों ने विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं जहर पिलाकर जान से करने का प्रयास भी किया। पीड़िता ने पति समेत नौ ससुरालीजनों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सा परीक्षण कराने के बाद घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।क्षेत्र के गांव फ़रिकापुर निवासी मदीना बेगम पुत्री मोहम्मद तरीक ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी 9 मई 2017 को हुई थी। शादी में पिता ने एक बोलेरो गाड़ी एवं पांच लाख रुपये की नगदी समेत अन्य सामान दिया था। विवाह में कुल 20 लाख रुपये खर्च हुए थे। बावजूद इसके ससुरालीजन खुश नहीं हुए और दहेज में 10 लाख रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। रिश्ते को बचाने के लिए वह बर्दाश्त करती रही इसी बीच उसने दो पुत्रों को जन्म दिया। पिछले सप्ताह वह अपने मायके में घूमने आई थी तभी गुरुवार को उसके पति स जेठ ननंद नंदोई सहित 9 ससुराललीजन बोलेरो में सवार होकर उसकी ससुराल पहुंच गए। उसके साथ गालीगलौज करने लगे विरोध करने पर इन लोगों ने उसको मारपीट कर घायल कर दिया और उसे मारने के लिए जबरदस्ती जहर पिला दिया। महिला ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें