महिला स्वास्थ्य कर्मी को प्रसव कार्य से हटाया, मांगा स्पष्टीकरण
गुरसहायगंज में महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा प्रसव के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ। विभागीय अधिकारी तीन दिन बाद भी नतीजे पर नहीं पहुंचे। आरोपित को प्रसव ड्यूटी से हटा दिया गया है। सीएमओ ने...
गुरसहायगंज, संवाददाता। महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा प्रसव के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारी तीन दिन बीत जाने के बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं। फिलहाल, महिला स्वास्थ्य कर्मी को प्रसव ड्यूटी से हटा दिया गया है। जीटी रोड चौराहा स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर एक महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य कर्मी सतर्क और सचेत हो गए हैं। लोगों के बीच अभी भी यह वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। सीएमओ ने दो डिप्टी सीएमओ स्तर के अधिकारियों की टीम बना कर वायरल वीडियो प्रकरण की जांच सौंपी है। जांच टीम में शामिल नोडल अधिकारी/एसीएमओ डॉ. जितेंद्र कुमार नाग का कहना है कि फिलहाल आरोपित महिला स्वास्थ्य कर्मी को प्रसव ड्यूटी से हटा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उपकेंद्र के अभिलेखों की जांच के बाद शिकायतकर्ता से भी बात की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सीएमओ को भेजी जाएगी। स्वास्थ्य उप केंद्र में की अन्य अव्यवस्थाओं और अनियमितताओं पर भी नजर डाली जा रही है, जो भी अब कमियां हैं उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
प्रसव के तुरंत बाद कर देते थे डिस्चार्ज
एक ओर शासनादेश है कि प्रसव के बाद जच्चा व बच्चा को 48 घंटे स्वास्थ्य केंद्र पर रोक कर उनकी देखभाल करना है। लेकिन यहां पर प्रसव के तुरंत बाद जच्चा बच्चा को डिस्चार्ज किया जा रहा है। यहां ऐसा पहली बार नहीं बल्कि अक्सर होता आ रहा है। इस ओर विभागीय अधिकारी भी मूकदर्शक बने हुए हैं। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण चार बेड के इस उप केंद्र पर औसतन 5 से 6 प्रसव प्रतिदिन होते हैं। इससे जाहिर होता है कि विभागीय नियमों व गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है।
वर्जन
वायरल वीडियो के मामले का संज्ञान स्वयं सीएमओ ले रहे हैं। जांच टीम बनाई गई है। उन्होंने आरोपित महिला स्वास्थ्य कर्मी को प्रसव कार्य से हटा कर स्पष्टीकरण मांगा है।
-डॉ. कुमारिल मैत्रेय, एमओआईसी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।