पुरानी तहसील के पीछे युवक का शव मिलने से सनसनी
Kannauj News - तिर्वा, संवाददाता। कस्बे में पुरानी तहसील के निकट से सोमवार की सुबह युवक
तिर्वा, संवाददाता। कस्बे में पुरानी तहसील के निकट से सोमवार की सुबह युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने शव की शिनाख्त न हो पाने पर मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस का अनुमान है कि अत्यधिक शराब पीने की बजह से सम्भवतया उसकी मौत हो गई।
कस्बे के मोहल्ला बौद्धनगर में स्थित पुरानी तहसील के पीछे जब कुछ नागरिक सुबह टहलने के लिए उधर से गुजरे, तो उन्होने एक 26 वर्षीय युवक का शव जमीन में पड़ा देखा। इसपर तिर्वा पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया, पर पता नहीं लगा। इसपर पुलिस ने उसकी जेब की तलाशी ली, तो तलाशी में शराब का एक पाउच उसकी जाकेट से जेब से मिला। कोतवाली पुलिस ने उसके शव को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा दिया है। कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के सभी थानों को सूचना दे दी गई है। शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।