छेहदान के माध्यम से छात्रों के अध्ययन के लिए मिली देह
- कानपुर के नानाकारी आईटी निवासी मुन्नीलाल का देह किया गया दान- परिजनों ने मंगलवार को मेडिकल काॅलेज को सौंपा शरीरफोटो 27 फाइल फोटो मुन्नीलालफोटो 28 मे
तिर्वा, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत एमबीबीएस छात्रों के देहदान के माध्यम से एक शरीर उपलब्ध करा दिया गया है। जिससे अब मेडिकल छात्रों को मानव शरीर की संरचना और क्रिया प्रतिक्रिया सीखने समझने में मदद मिल सकेगी। युग दधीचि देहदान अभियान के मनोज सेंगर एवं माधवी सेंगर ने बताया कि उनकी संस्था को 16 सितंबर को शाम पांच बजे नानकारी, आईआईटी कानपुर निवासी मुन्नीलाल का निधन होने पर उनके परिवार द्वारा देहदान कर संकल्प पूरा कराने का आग्रह किया गया किया। इस पर उन्होंने परिजनों की सहमति मृतक मुन्नीलाल के देह को तिर्वा मेडिकल कॉलेज को दान करने का निर्णय लिया गया। मंगलवार को कानपुर से दिवंगत मुन्नीलाल की देह को एंबुलेंस से लेकर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे तिर्वा मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां एनाटामी विभाग की एचओडी डा. मंजुला सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ देह को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए स्वीकार किया। इस दौरान कन्नौज देहदान प्रभारी विनय दुबे, दीपक और तिर्वा प्रभारी त्रिलोकीनाथ चतुर्वेदी सहित देहदानी के पुत्र अजय, संजय और विकास भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।