Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsBlanket Distribution for Poor in Talgram Amid Severe Cold

असहाय की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य: अर्चना पांडेय

Kannauj News - फोटो17 गरीबो को कंबल वितरण करती विधायक अर्चना पांडेय व अन्य अधिकारी।-कंबल वितरण कार्यक्रम में जनसभा को किया संबोधित-एसडीएम सहित कई राजस्व अधिकारी रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 18 Jan 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on

तालग्राम, संवाददाता। कड़ाके की सर्दी के चलते शुक्रवार को नगर के बृजभूषण भारतीय इंटर कॉलेज में गरीबों और असहाय को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान तालग्राम ब्लॉक की 11 ग्राम पंचायतों से करीब 120 गरीब लाभार्थियों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री और विधायक अर्चना पांडेय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों और असहाय की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। ऐसे लोगों की मदद के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। हर लाभार्थियों को योजना का सम्पूर्ण लाभ मिल सके। इसके लिए सरकार जनहितकारी योजनाओं को पूरी पारदर्शिता और बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दे रही है। सरकार का मुख्य उद्देश्य कोई गरीब और वंचित योजनाओं के लाभ से छूटने न पाए। इसके सरकार योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेज रही है। इस दौरान छिबरामऊ एसडीएम ज्ञानेंद्र दुबे, तहसीलदार अभिनव वर्मा, नायब तहसीलदार रामप्रकाश, राजस्व निरीक्षक कौशलेंद्र दुबे, सतेंद्र शुक्ला, राघवेंद्र पाल, लेखपाल विवेक सोनी, गुलफाम हुसैन, रोहित कुमार, प्रवीण कटियार, पुष्पकान्त द्विवेदी, रश्मि शाक्य, ध्रुव सिंह, प्रधान तोताराम शर्मा, राजा चौरासिया आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें