चुनाव में जीत से उत्साहित भाजपाई झूमे
उपचुनाव में यूपी की सात सीटें और महाराष्ट्र की जीत से भाजपाई झूम उठे। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पहुंच जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक दू
कन्नौज, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के उपचुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत पर भाजपाई झूम उठे। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पहुंच जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। साथ ही, ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके। शनिवार को आए चुनावी नतीजों में यूपी की नौ सीटों में से सात पर जीत मिली तो वहीं राजस्थान की सात में से पांच सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की। महाराष्ट्र में भी भाजपा सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाने जा रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय समेत पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के कार्यालय पर उत्साहित कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी। सुब्रत पाठक ने कहा कि जैसे महाराष्ट्र ,उत्तर प्रदेश व राजस्थान में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई है वैसे ही 2027 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुत की सरकार योगी मोदी के नेतृत्व में बनेगी। उत्तर प्रदेश की जनता ने 9 मेंसे 7 सीटें बीजेपी की झोली में डाल कर 2027 में प्रदेश में भाजपा की बंपर जीत का संकेत दे दिया है । इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री सौरव कटियार, संजू कटियार ,राम कठेरिया , पुष्पेंद्र शाक्य, बादाम पाल , ओमकार शाक्य ,संदीप चतुर्वेदी, शैलेंद्र द्विवेदी, शिवेंद्र , प्रभात बाजपेई , संजय मिश्रा , पुष्कर मिश्रा, सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।