Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजBiker Harassment Incident in Chhibramau Students Assaulted While En Route to Coaching Class

छेड़छाड़ का विरोध करने पर शोहदों ने छात्राओं के परिजनों को पीटा

छिबरामऊ में करनौली रोड पर शनिवार सुबह बाइक सवार शोहदों ने कोचिंग जा रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर शोहदों ने परिजनों के साथ मारपीट की। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 23 Nov 2024 11:04 PM
share Share

छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के करनौली रोड पर शनिवार की सुबह करीब 7 बजे बाइक सवार शोहदों ने कोचिंग पढऩे जा रहीं छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की। शिकायत करने पर जब छात्राओं के परिजनों विरोध किया, तो शोहदों ने उनके साथ मारपीट कर दी। इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने एक शोहदे को हिरासत में ले लिया। उधर, एक छात्रा के चचेरे भाई ने कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। कोतवाल का कहना है कि मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। कोतवाली क्षेत्र की तीन नाबालिग छात्राएं छिबरामऊ के आवास विकास कालोनी में कोचिंग पढऩे आती हैं। इन छात्राओं के साथ बाइक सवार शोहदे पिछले कई दिनों से रास्ते में घेरकर छेड़छाड़ कर परेशान करते थे। छात्राओं ने इस मामले की शिकायत अपने परिजनों से की। शनिवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे उन छात्राओं के परिजन गांव के कुछ लोगों के साथ रास्ते में पहुंच गए। जैसे ही छात्राएं कोचिंग के लिए उधर से निकलीं, तभी बाइक सवार शोहदों ने पूर्व की तरह उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। शोहदों की इन हरकतों को देखते ही छात्राओं के परिजनों और ग्रामीणों ने शोहदों को घेर लिया। इस पर उन शोहदों ने मारपीट शुरू कर दी। एक शोहदे ने फोन कर कुछ लोगों को मौके पर बुला लिया, जिससे जमकर मारपीट हुई। तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर उसे कोतवाली ले आई। इस मामले में छात्रा के चचेरे भाई ने कोतवाली में पांच लोगों को नामजद करते हुए उनके कुछ अज्ञात साथियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। इस मामले में कोतवाल अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि ताजपुर रोड पर मारपीट की शिकायत मिली है। तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें