Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजBad Condition of Mandi Committee Road in Tirwa Causes Accidents and Loss for Farmers

मंडी समिति जाने वाली सड़क बदहाल, किसान परेशान

तिरवा के मंडी समिति मार्ग की हालत बेहद खराब है। सड़क पर गड्ढे होने के कारण वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। किसान अपने अनाज के साथ दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, और कई बार उनके ट्रैक्टर भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 19 Sep 2024 01:42 PM
share Share

तिर्वा, संवाददाता। कस्बे में मंडी समिति मार्ग बदहाल है। सड़क पर गड्ढे अधिक होने के कारण वाहन चालकों को हिचकोले खाने पड़ रहे हैं। कई बार चालक इन गड्ढों में फंसकर हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। इस संबंध में व्यापारियों और ग्रामीणों ने जिम्मेदार और जनप्रतिनिधियों से शिकायत भी की है। इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। तिर्वा क्षेत्र के किसान जब अपने अनाज को बेचने के लिए मंडी समिति आते हैं तो उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मण्डी समिति से लेकर धारानगर की ओर जाने वाले करीब आधा किलोमीटर के मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। इस कारण दोपहिया और चौपहिया वाहन चालक गड्ढों में फंसकर हादसे का शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा किसानों के अनाज लदे ट्रैक्टर भी इस मार्ग पर बने गड्ढों में फंसकर पलट चुके हैं। इससे उनको काफी नुकसान उठाना पड़ चुका है। इस मार्ग के सुंदरीकरण के लिए कई बार व्यापारियों और ग्रामीणों ने शिकायत भी की है। इसके बावजूद आज तक इस सड़क को दुरस्त नहीं कराया जा सका।

क्या बोले राहगीर

शिवकुमार ने बताया कि सरकार ने गड्ढा मुक्त सड़कों का वादा तो कई बार किया, लेकिन आज तक मुख्य मार्गों के गड्ढे नहीं भरे जा सके हैं। ग्रामीण आंचलों की हालत तो इससे भी ज्यादा बदतर है।

बरूआहार गांव निवासी अमन राजपूत ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढों में फंसकर कई बार अनाज लदे वाहन पलट चुके हैं। पिछले वर्ष उनके मित्र का एक ट्रैक्टर मंडी समिति के निकट पलट गया था। इसके बाद शिकायत भी की गई, लेकिन आज तक सड़क नहीं बन सकी।

कस्बे के निवासी प्रणव पोरवाल ने बताया कि इस सड़क का निर्माण हो जाए तो मंडी समिति व उसके आसपास के दुकानदारों एवं क्षेत्र के किसानों को लाभ मिल जाएगा। यहां आने वाले किसान सुरक्षित अपना अनाज मंडी तक ला सकेगें। गड्ढों की वजह से किसान अपना अनाज मंडी तक नहीं लाते हैं।

इस मार्ग से जुड़े हैं ये गांव

इस जर्जर सड़क के माध्यम से तिर्वा मंडी व कस्बे में धारानगर, चंदौली, अमृतपुर्वा, सुक्खापुर्वा, हरचन्दापुर, कल्यानपुर, आनन्दीपुर्वा, निजामपुर, खामा, फुलवारी, परदौनपुर्वा सहित करीब 20 गांव के लोग इस मार्ग के जरिए आते-जाते हैं। सड़क जर्जर होने के कारण बारिश के मौसम में इन सड़को पर जलभराव हो जाता है। इससे अक्सर फसल लादकर आ रहे किसानों के टैक्टर इन गड्ढों में फंसकर पलट चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख