ग्रामीणों को बीमारियों से बचने को किया जागरुक
ग्रामीणों को बीमारियों से बचने को किया जागरुकछिबरामऊ। प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर कीरत में गांव निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में खंड शिक्षा...
छिबरामऊ। प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर कीरत में गांव निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार दुबे ने कोविड-19 के संबंध में जानकारी देते हुए लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करें। सामाजिक दूरी बनाए रखे। इसके साथ ही गांव में बाहर से आने वाले लोगों पर पूरी नजर रखी। यदि किसी को खांसी, जुकाम, बुखार हो तो तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें।
इस दौरान प्रधान मुन्नी देवी, अवनीश कुमार, आशा रीता देवी, आंगनबाड़ी सारिका देवी, शिक्षामित्र रमेशचंद्र, राजू यादव, योगेंद्र सिंह, विमला देवी, कमला देवी, राजरानी आदि मौजूद रहीं। उधर, क्षेत्र के भीकमपुर सानी गांव में निगरानी समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रधान प्रतिनिधि रक्षपाल, लेखपाल अतुल कुमार, कानूनगो अनवर, आंगनबाड़ी सोनी, प्रभा, रेनू, स्वच्छाग्रही हरीशचंद्र, एएनएम विनीता, आशा, मनोरमा व सेक्टर मजिस्ट्रेट पंकज दीक्षित, सचिव शिवांगी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।