ऑटो चालकों ने महिला पीआरडी और होमगार्ड पर लगाया मारपीट का आरोप
कन्नौज में आटो चालकों ने महिला पीआरडी और होमगार्ड पर मारपीट का आरोप लगाया। 19 सितंबर को एक आटो चालक ने बताया कि महिला ने आटो में बैठने की कोशिश की, जबकि जगह नहीं थी। जब चालक ने मना किया, तो महिला ने...
कन्नौज, संवाददाता। आटो चालक से महिला पीआरडी व हाेमगार्ड पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आटो चालकों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। बौद्ध नगर निवासी रिंकू ने बताया कि 19 सितंबर की दोपहर वह अपना आटो कन्नौज बस स्टैण्ट से तिर्वा के लिए भरा था। तभी महिला पीआरडी पिंकी आटो में बैठने लगी। जबकि आटो में बैठने की जगह नहीं थी। आटो चालक द्वारा बार बार मना करने पर महिला पीआरडी आटो चालक को पीटने लगी। इस दौरान मौके पर मौजूद होमगार्ड ने महिला पीआरडी का सहयोग करते हुए आटो चालक के साथ गाली गलौज किया और आटो की फोटो खीचकर आटो सीज करने की धमकी दी। आटो चालको ने बताया कि होमगार्ड व पीआरडी जवान आटो का किराया नही देते हैं। आटो चालकों द्वारा किराया मांगने पर होमगार्ड व पीआरडी जवान गाली गलौज व सीज करने की धमकी देते हैं। इस दौरान गौरव सैनी, नौसाद अली, संदीप कुमार, राजू, सुरजीत सहित दर्जनों आटो चालक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।