कार सवारों ने स्कूल मैनेजर पर किया हमले का प्रयास
Kannauj News - सौरिख में एक बालिका महाविद्यालय के प्रबंधक दिनेश गुप्ता पर कार सवार लोगों ने हमला करने का प्रयास किया। प्रबंधक ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसपी और डीएम को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। घटना से उनका...

सौरिख, संवाददाता। कस्बा के एक बालिका महाविद्यालय के प्रबंधक पर कार सवार लोगों ने हमला करने का प्रयास किया। जानकारी होने पर लोगों को आता देख कार सवार मौके से फरार हो गए। प्रबंधक ने परिवार को जान का खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री समेत डीजीपी, एसपी व डीएम से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कस्बा के नगरिया तालपार में आशा देवी बालिका महाविद्यालय के प्रबंधक दिनेश गुप्ता पुत्र रमेशचंद्र गुप्ता 6 जनवरी को विद्यालय के पास स्थित मंदिर में पूजा करने गए थे। तभी बिना नंबर की कार से चार लोग आ गए और हमले के लिए समय का इंतजार करने लगे। जानकारी होने पर किसी तरह प्रबंधक विद्यालय में घुस गए। गेट पर तैनात कर्मचारी ने कार सवारों से पूछताछ करने का प्रयास किया तभी वह भाग गए। प्रबंधक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी, एसपी, डीएम समेत पुलिस से शिकायत कर बताया कि घटना से परिवार भयभीत है। कई बार विद्यालय के आसपास अराजकतत्वों को देखा गया है। राजनीतिक विरोधियों द्वारा कूटरचित षडय़ंत्र के तहत फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रबंधक ने परिवार को जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में सूचना दी गई थी। तहरीर प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।