समाधान दिवस में पहुंचे सिर्फ पांच फरियादी
शनिवार को सौरिख थाने में समाधान दिवस के दौरान एएसपी अजय कुमार ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। केवल पांच फरियादी पहुंचे, जिनमें से चार शिकायतें राजस्व विभाग की थीं। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि गांव के...
फोटो 10-सौरिख थाने में फरियादियों की समस्याएं सुनते एएसपी अजय कुमार। सौरिख, संवाददाता। थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस में एएसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान सिर्फ पांच फरियादी पहुंचे। इसमें से चार शिकायतें राजस्व विभाग की मिलीं। एएसपी ने राजस्व टीम एवं पुलिस कर्मियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस में पहुंचे एएसपी अजय कुमार ने आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। थाना समाधान दिवस में पांच फरियादी पहुंचे, जिसमें चार राजस्व विभाग जबकि एक पुलिस विभाग से संबंधित है। थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव निवासी अतर सिंह, बलराम सिंह, संदीप, शिवम, उपेंद्र समेत एक दर्जन लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि सार्वजनिक नाला पर गांव के ही दबंगों ने जबरन अवैध निर्माण कर लिया है। जिससे पानी घरों में घुस रहा है। और पानी का ठहराव होने पर संक्रामक बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। एएसपी ने राजस्व टीम एवं पुलिस को जांच कर निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।