Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजASHA Workers Trained for Home-Based Care of Children Under 15 Months

15 माह तक के बच्चों की देखभाल करेंगी आशा कार्यकर्ता

तालग्राम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 माह तक के बच्चों की देखभाल के लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यक्रम बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए होम बेस्ड केयर पर केंद्रित...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 18 Nov 2024 05:54 PM
share Share

तालग्राम, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में 15 माह तक के बच्चों की देखभाल के लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिला आशा कार्यकर्ता प्रशिक्षण अधिकारी रामविलास शाक्य और कुसुमलता ने बताया कि सीएचसी तालग्राम आशा कार्यकर्ताओं को होम बेस्ड केयर फॉर यंग चाइल्ड प्रशिक्षण दिया जा रहा है। क्योंकि, आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण इकाई हैं। इसके तहत बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल का कार्यक्रम शुरू किया गया। आशा प्रसव के पश्चात देखभाल, माता का स्वास्थ्य स्तनपान, बच्चों की आवश्यक देखभाल, परिवार नियोजन, बच्चों में बीमारी की देखभाल, बीमारी के लक्षणों को शीघ्र पहचान 15 माह तक करेंगी। प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर कुसुमलता ने बताया कि अब गृह भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को 42 दिन की बजाय 15 माह तक बच्चों की देखभाल करनी है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में गृह भ्रमण की योजना, स्वच्छता, व्यक्तिगत साफ सफाई, बच्चों को दिए जाने वाले सही पोषण, ऊपरी आहार, टीकाकरण, बच्चों की वृद्धि की निगरानी करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आशा सिया बेटी, चुन्नी देवी, ममता देवी, पुष्पा देवी, विद्यावती, नीरज देवी, विनीता, हेमलता सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें