संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ता गांव-गांव करे भ्रमण
Kannauj News - कन्नौज में अपना दल एस की मासिक बैठक आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र कटियार ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि बूथ कमेटियों को मजबूत करें और त्रिस्तीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने...

कन्नौज। अपना दल एस की मासिक बैठक आयोजित हुई। कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बूथ कमेटियों को मजबूती प्रदान करने का काम शुरू कर दें। कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निस्तारण कराएं। जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र कटियार ने कहा कि त्रिस्तीय पंचायत चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में जो कार्यकर्ता चुनाव लडऩे के इच्छुक हैं, वह अभी तैयारियों में जुट जाएं। ताकि टिकट के लिए उनको अधिक परिश्रम नहीं करना पड़े। कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकर्ता गांव-गांव में पहुंचकर जनता के बीच सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें। लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को जानकारी प्रदान करें, जिस किसी को यदि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, और वह पात्र है, उसकी शिकायत करें।
ताकि निस्तारण कराया जा सके। इस मौके पर दिग्विजय कटियार, अमित पांडेय, जीतू शर्मा, रामू कुशवाहा, योगेश कटियार, रामजीवन राजपूत, राजेश कटियार, रावेंद्र बाबू, सुशील पटेल समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।