सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
Kannauj News - कन्नौज के कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 39 पीजी, 236 जूनियर और 378 सीनियर छात्रों को परीक्षा परिणाम वितरित किए गए।...
कन्नौज। शहर के कन्हैयालाल सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना के साथ हुई। पीजी, एलके, यूकेजी के 39, जूनियर में 236, सीनियर में 378 छात्र-छात्राओं के बीच परीक्षाफल का वितरण किया गया। जूनियर वर्ग में सर्वाधिक अंक श्रेयस, सीनियर में विश्वास ने प्राप्त किए। डीआईओएस पूरन सिंह, प्रबंधक विवेक भारद्वाज ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। डीआईओएस ने कहा कि पढ़ाई के बिना जीवन अधूरा है। नौकरी के अलावा व्यापार में भी पढ़ाई की जरुरत पड़ती है। छात्रों से कहा कि वह मन लगाकर पढ़ाई करें स्कूल व अपने अभिभावकों का नाम रोशन करें। जिनके नंबर किसी कारण से कम रह गए हैं, उनको निराश होने की जरुरत नहीं है। वह छात्र जीवन का मकसद बनाएं और उनको सफलता अवश्य मिलेगी। इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्य आशीष दीक्षित, प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।