Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsAllegations of Corruption in Development Works in Kunwarpur Grampanchayat

कुंवरपुर जनूं में हुए विकास कार्यों की शुरू हुई जांच

Kannauj News - छिबरामऊ के ग्राम पंचायत कुंवरपुर जनूं में विकास कार्यों की जांच के लिए लोकायुक्त को शिकायत की गई थी। जांच टीम ने गांव का दौरा किया, लेकिन अभी तक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। शिकायतकर्ता हरिओम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 19 March 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
कुंवरपुर जनूं में हुए विकास कार्यों की शुरू हुई जांच

छिबरामऊ, संवाददाता। ग्राम पंचायत कुंवरपुर जनूं में कराए गए विकास कार्यों की लोकायुक्त से शिकायत की गई थी। इसके अलावा अन्य अधिकारियों से भी इसको लेकर शिकायत हुई थी। मंगलवार को जांच टीम गांव पहुंची और विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखी। हालांकि इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि अभी जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। ग्राम कुंवरपुर जनंू के हरिओम ने उप लोक आयुक्त को शिकायत भेजकर गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच की मांग की थी। उप लोक आयुक्त के सचिव राजेश कुमार ने शिकायत के आधार पर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए गए थे, जिसमें एक प्रशासनिक अधिकारी, एक पुलिस अधिकारी, एक अभियोजन अधिकारी इस समिति में शामिल किया गया था। इस संबंध में उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के एई रमाकांत शर्मा, जेई वरूणप्रताप सिंह व ग्राम पंचायत सचिव शरद कुमार को मौके पर भेजकर जांच के निर्देश दिए थे। अभी उनकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। उधर, इस संबंध में शिकायतकर्ता हरिओम राजीव कुमार, वैभव कुमार व सुमित कुमार ने बताया कि जांच के दौरान उन लोगों को जानकारी नहीं दी गई। जबकि उन्होंने जांच के समय उन लोगों को भी साथ में मौके पर रहने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि उन लोगों ने कैटल सेट, शौचालय, रोड निर्माण, प्रधानमंत्री आवास, श्रमिक भुगतान समेत कई अन्य विकास कार्यों को लेकर शिकायत कर जांच की मांग की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें