महिला ने लगाए बीएमएम पर रिश्वत मांगने का आरोप
Kannauj News - सौरिख के हसनपुर गांव की शकुंतला ने आरोप लगाया कि बीएमएम पर चुनाव के लिए 2500 रुपये की रिश्वत मांगी गई। विरोध करने पर फाइल फाड़ी गई और महिला के साथ मारपीट हुई। इस घटना के बाद कई कर्मचारी काम बंद कर...
सौरिख, संवाददाता। सकरावा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव की शकुंतला पत्नी सरनाम सिंह यादव ने ब्लॉक के बीएमएम पर सीएलएफ चुनाव कराने के लिए प्रति फाइल 2500 रूपये रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं। साथ ही महिला के आरोप हैं कि रिश्वत का विरोध करने पर फाइल फाड़ कर फेंक दी। बदनीयती से पकडक़र धक्का देकर भगा दिया। जिसको लेकर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। विवाद के बाद कर्मचारियों ने किया काम बंद
सौरिख, संवाददाता। ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को महिलाओं द्वारा बीडीओ समेत कर्मचारियों के साथ मारपीट करने व प्रपत्र फाडऩे की जानकारी मिलते ही परिसर में मौजूद एडीओ आईएसबी राजबहादुर वर्मा, एडीओ पंचायत अतुल मिश्रा, जेई संदीप कुमार ने अपने-अपने कार्यालय में ताला डालकर काम बंद कर दिया और थाने पहुंच गए। साथ ही क्षेत्र में निस्तारण के लिए गए सचिवों ने भी कामकाज बंद कर दिया और वह सभी भी थाने पहुंचकर बीडीओ निरंजन त्रिवेदी के साथ आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। साथ ही घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम राजकुमार लोधी समेत प्रधान मुदमंगल सिंह, जसवंत सिंह यादव, अनिल राजपूत, मोनू ठाकुर, अहमद अली, सरफुद्दीन समेत कई प्रधान थाने पहुंच गए और ब्लॉक कर्मियों के पक्ष में खड़े होकर कार्रवाई की मांग करने लगे। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि सचिव की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।