तिर्वा के सभी मोहल्लों को किया जा रहा सेनेटाइज
कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पंचायत तिर्वा के सभी मोहल्लों को सेनेटाइज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। सोमवार को नगर पंचायत के कर्मचारियों ने कस्बे के चार...
कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पंचायत तिर्वा के सभी मोहल्लों को सेनेटाइज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। सोमवार को नगर पंचायत के कर्मचारियों ने कस्बे के चार मोहल्लों में चार प्रत्येक घर को सेनेटाइज किया।
नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तिर्वा क्षेत्र में लगातार पॉजिटिव मरीजों की तादात बढ़ रही हैं। जिसको लेकर प्रशासन चिन्तित हैं। इसकी रोकथाम के लिए डीएम व सीएमओ ने पूरे नगर क्षेत्र को सेनेटाइज कराने के निर्देश दिए हैं। इसपर नगर पंचायत की टीम ने सोमवार को कस्बे के जवाहर नगर, अम्बेडकर नगर, शास्त्री नगर व अन्नपूर्णा नगर मोहल्ले में पहुंचकर प्रत्येक घर को सेनेटाइज किया। इसके अलावा खाली पड़े स्थानों को भी सेनेटाइज किया गया। सभी नागरिकों से मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।