Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsAgra-Lucknow Expressway Tragedy Contractor Threatens Tanker Driver s Family After Fatal Accident

तनख्वाह मांगने पर पत्नी को दी धमकी

Kannauj News - -पुलिस ने ठेकेदार समेत चार पर दर्ज की रिपोर्ट-एक्सप्रेस वे पर 6 दिसंबर को हुए भीषण हादसे में हुई थी युवक की मौतछिबरामऊ, संवाददाता। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 28 Dec 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on

छिबरामऊ, संवाददाता। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर छह दिसंबर को सड़क हादसे में आरजीबीईएल कंपनी के टैंकर चालक समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी। टैंकर चालक के परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने बकाया तनख्वाह की मांग की, तो ठेकेदार ने जान से मारने की धमकी देते हुए गालीगलौज की। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना क्षेत्र के नगला सरदार गांव निवासी ऋषि यादव पुत्र अरविंद कुमार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आरजीबीईएल कंपनी में ठेकेदार के माध्यम से चालक के पद पर तैनात था। छह दिसंबर को टैंकर से डिवाइडर में लगे पौधों में पानी डाल रहा था। तभी लखनऊ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस ने पीछे से टैंकर में टक्कर मार दी थी। जिससे टैंकर चालक समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। पोस्टमार्टम के बाद सात दिसंबर को परिजनों ने चालक का शव आरजीबीईएल कार्यालय में रखकर हंगामा करते हुए मुआवजा समेत 16 महीने की बकाया तनख्वाह की मांग की थी। एसडीएम उमाकांत तिवारी, प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा की मौजूदगी में कंपनी ने छह लाख रुपये और ठेकेदार ने मृतक परिवार को एक लाख रुपये देने की बात कही थी। मृतक की पत्नी प्रीति यादव का आरोप है कि कंपनी ने मृतक के परिजनों को रुपये दे दिए। जबकि ठेकेदार सैलरी देने को तैयार नहीं हो रहा है। पत्नी ने बताया कि 26 दिसंबर को ठेकेदार संजीव उर्फ नीरज यादव के घर सैलरी मांगने गई। तो ठेकेदार ने पुत्र युवराज यादव के साथ अभद्रता करते हुए गली-गलौज करने लगे। ठेकेदार ने दोबारा रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है। प्रीति ने बताया कि 27 दिसंबर को थाने में शिकायत करने गई थी। तभी संजीव व उनके साथ दो अन्य व्यक्तियों ने कार से पीछा करते हुए प्राथमिक विद्यालय के पास आए और गालीगलौज करते हुए रुपए न देने की बात कहने लगे। जब महिला द्वारा विरोध किया गया, तो उसे धक्का मार दिया, जिससे वह घायल हो गई। तहरीर मिलते ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें