एक्सप्रेस-वे पर हादसों का हब बना पैकेज नंबर तीन, ढाई साल में 96 मौतें
Kannauj News - सौरिख में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पिछले ढाई साल में 96 लोगों की मौत हुई है। इस साल कन्नौज में 22 हादसों में 34 जानें गईं। दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण बेकाबू रफ्तार और नींद की झपकी हैं। 2022 से 2024 तक...
सौरिख। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पैकेज नंबर तीन में पिछले ढाई साल में 96 लोगों की मार्ग दुर्घटना में मौत हो चुकी है। बता दें कि आगरा से लेकर लखनऊ तक जाने वाले 302 किलोमीटर के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 118 से 175 तक पैकेज नंबर तीन घोषित किया गया है। इस पैकेज में तैनात सुरक्षा अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारी आने-जाने वाले वाहनों एवं राहगीरों की सुरक्षा करते हैं। इतना ही नहीं वाहनों को गति सीमा के अंदर चलने के उद्देश्य से एक्सप्रेसवे पर कैमरे भी लगवाए गए हैं। बावजूद इसके यूपीडा के अधिकारियों समेत अन्य कार्यदाई संस्था के लाख प्रयासों के बाद भी एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। साल 2022 से 2024 तक 30 माह में इस पैकेज नंबर तीन में छोटी बड़ी 704 दुर्घटनाएं घटित हुई हैं। जिसमें 96 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि करीब 990 लोग इन दुर्घनाओं में घायल भी हुए हैं।
इस साल एक्सप्रेस वे पर 22 हादसों में गईं 34 जानें
कन्नौज, संवाददाता। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए हादसों पर गौर करें तो अधिकतर मामलों में बेकाबू रफ्तार व नींद की झपकी ही वजह बनकर सामने आई है। आंकड़ों पर गौर करें एक्सप्रेस वे पर इस साल जनवरी से अब तक कन्नौज जिले की सीमा में 22 हादसे हुए हैं। जिनमें 34 लोगों की जान जा चुकी है।
एक्सप्रेस वे पर हाल ही में हुए कुछ हादसे
14 सितंबर को किमी 168 पर कार की टक्कर से ऑटो सवार पिता पुत्री व चालक की मौत, पत्नी घायल।
14 अक्टूबर को किमी 165.500 में डबल डेकर बस पलटने से करीब 70 सवारियां घायल हुईं।
16 अक्टूबर को किमी संख्या 165 पर डबल डेकर बस चालक को नींद आने से पलटी, 20 सवारियां घायल।
27 नवंबर को किमी संख्या 196 पर स्कार्पियो डिवाईडर फांद ट्रक से टकराई पांच की मौत एक घायल
06 दिसम्बर को किमी संख्या 141 पर बेकाबू डबल डेकर बस टैंकर में घुसी, आठ लोगों की मौत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।