सीएचसी में गंदगी मिलने पर स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकारा
फोटो 24 सीएचसी तालग्राम में लैब का निरीक्षण करते एसीएमओ डॉ. जितेंद्र नाग। तालग्राम, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम का एसीएमओ ने किया औ
तालग्राम, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम का एसीएमओ ने किया औचक निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई और कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर जमकर फटकार लगाते हुए चेताया कि यदि इसी तरह लापरवाही रहेगी तो अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने प्रसव वार्ड, टीकाकरण कक्ष, लैब, एक्स-रे रूम, इमरजेंसी वार्ड और दवा स्टॉक, उपस्थित पंजिका रजिस्टर का निरीक्षण किया। सीएचसी में गंदगी मिलने पर स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। एसीएमओ डॉ. जितेंद्र नाग ने ओपीडी कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष, ओटी रूम, कोल्ड चेंन रूम का निरीक्षण किया। कोल्ड चेन रूम में उन्होंने दवाओं के उचित रखरखाव के निर्देश दिए। इसके बाद प्रसव वार्ड पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया। उपस्थित पंजिका रजिस्टर की जांच की और छुट्टी पर गए चिकित्सकों और कर्मचारियों के संबंध में जानकारी ली। अस्पताल में साफ सफाई को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कर्मचारियों को परिसर में संचित साफ-सफाई के निर्देश दिए। इस मौके पर डॉ. योगेश राजपूत, डॉ. स्वाति, ब्लाक अपर शोध अधिकारी सर्वेश कुमार, ब्लाक प्रति रक्षाधिकारी रामसिंह निर्मल,फार्मासिस्ट श्याम नारायण गुप्ता, एलटी वीरसेन पटेल, एक्स-रे टेक्नीशियन मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।