बोलेरो ने ई-रिक्सा में मारी टक्कर, दो गंभीर
फोटो 21 घटनास्थल पर जानकारी लेता पुलिस कर्मी व मौजूद भीड़तालग्राम, संवाददाता। तेज रफ्तार बोलेरो ने ई-रिक्सा में टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्सा में सवार द
तालग्राम, संवाददाता। तेज रफ्तार बोलेरो ने ई-रिक्सा में टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्सा में सवार दो सवारियां घायल हो गई। घायल सवारियों को सीएचसी भर्ती कराया गया। एक घायल की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। कोतवाली गुरसहायगंज के पालमपुर निवासी रेखा देवी पत्नी इंदरजीत व रुचि पत्नी विमलेश तेरा जाकेट से ई-रिक्शा किराए पर कर तालग्राम जा रहे थे। जहां से उन्हें बस से बेला के लिए जाना था। ई-रिक्शा जैसे ही सीएचसी तालग्राम तिर्वा तिराहे के पास पहुंचा। तभी छिबरामऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्सा में सवार दोनों सवारियां घायल हो गई। पुलिस ने घायल सवारियों को सीएचसी तालग्राम भर्ती कराया। जहां से नाजुक हालत में रूबी पत्नी विमलेश को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त ई-रिक्सा और बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
बाइक फिसलने से चालक घायल
तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होने से सड़क पर फिसल गई। जिससे बाइक चालक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी भर्ती कराकर परिजनों को सूचना दी। कोतवाली व कस्बा छिबरामऊ निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र रामस्वरूप बुधवार की दोपहर बाइक से निकवा कट की तरफ जा रहे थे। आगरा लख़नऊ एक्सप्रेस वे के सर्विस मार्ग के अतरौली मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। जिससे बाइक चालक घायल हो गया। घटना की सूचना पर चीता पुलिस ने घायल बाइक सवार को सीएचसी भर्ती कराया और घटना की सूचना परिजनों को दी। बाइक को थाना परिसर में खड़ी कर दी।
वनरोज की टक्कर से बाइक सवार व्यवसायी घायल
वनरोज की टक्कर से बाइक सवार ट्रांसपोर्टर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल बाइक सवार को सीएचसी भर्ती कराया। हालत गंभीर होने लखनऊ रेफर कर दिया गया। नगर के मोहल्ला नक्कालान निवासी ट्रांसपोर्टर मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ गुड्डू मंगलवार की देर शाम निकवा गांव के कोल्ड स्टोरेज से अपने घर लौट रहे थे। जब वह थाना तालग्राम के समीप पहुँचे। तभी सड़क पर अचानक वनरोज आ गया। जिससे उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को एंबुलेंस से सीएचसी तालग्राम भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन परिजन अपने निजी वाहन से लखनऊ ट्रामा सेंटर लेकर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।