बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा
Kannauj News - कन्नौज के मकरंद नगर रोड पर एक सड़क हादसे में पीड़ित ने बाइक चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। 28 मार्च की शाम को अनिल चंद्र बाजपेई सड़क पार करते समय तेज गति से आ रही बाइक की टक्कर से...

कन्नौज। शहर के मकरंद नगर रोड पर हुए सड़क हादसे को लेकर पीड़ित ने आरोपित बाइक चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शहर के मोहल्ला यूसुफपुर भगवान निवासी राजीव बाजपेई पुत्र दिनेश चंद्र बाजपेई ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि विगत 28 मार्च की देर शाम उसके चाचा अनिल चंद्र बाजपेई मकरंद नगर रोड स्थित लाल कुआं के निकट सड़क पार कर रहे थे। तभी उधर से तेज गति में आ रही बेकाबू बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अनिल चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। अनिल चंद्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया। पीड़ित ने आरोपित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।