एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे खड़े वाहन से कार टकराई, तीन घायल
Kannauj News - आगरा लख़नऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे खड़े वाहन से कार पीछे से जा टकराई। जिससे कार का चालक सहित तीन लोग घायल हो गए।हरियाणा जनपद पानीपत 612 एल मॉडल टाउन
तालग्राम, संवाददाता। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़े वाहन से कार टकरा गई। हादसे में कार चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। हरियाणा के पानीपत 612 एल मॉडल टाउन निवासी विनय कुमार सिंह पुत्र दिनेश प्रताप सिंह कार लेकर लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। कार में उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह, मां मिथलेश सवार थीं। सोमवार सुबह आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किमी. संख्या 172 निकवा गांव के करीब खड़े अज्ञात वाहन से कार टकरा गई। हादसे में कार चालक विनय कुमार सिंह, उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह और मां मिथिलेश घायल हो गईं। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया पुलिस बल के साथ पहुंचे। एक्सप्रेस-वे के सुरक्षा अधिकारी राममनोहर सिंह ने बचाव कर्मियों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला। कार चालक विपिन सिंह और उनकी मां को एम्बुलेंस में उपचार दिया गया। गंभीर रूप से घायल प्रतिमा को एम्बुलेंस से सीएचसी तालग्राम में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्रतिमा सिंह को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। क्षतिग्रस्त कार को एक्सप्रेस-वे के कर्मियों ने थाना परिसर में खड़ी करवा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।