Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौजA fire broke out in the police station while collecting information

असलहा जमा करते समय कोतवाली में हुआ फायर

असलहा जमा करते समय कोतवाली में हुआ फायर- बाल-बाल बचे मालखाना इंचार्ज- 1745 में से जमा हुए 781 असलहेफोटो 45: कोतवाली में असलहा जमा करते शस्त्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 7 April 2021 11:02 PM
share Share

गुरसहायगंज हिन्दुस्तान संवाद

पंचायत चुनाव के मद्देनजर असलहा जमा करने के दौरान कोतवाली में अचानक फायर हो गया। जिसमें मालाखाना इंचार्ज बाल-बाल बच गए। आसपास मौजूद पुलिस कर्मियों व असलहा जमा कर रहे लोगों में हडकम्प मच गया। फायर होने के बाद राइफल की गोली छत में जा घुसी।

बुधवार को कोतवाली के मालखाना इंचार्ज राजकुमार अग्निहोत्री असलहा जमा कर रहे थे। जहां समधन निवासी युवक भी अपनी राइफल व रिवाल्वर जमा करने आए थे। इसी बीच राइफल रखने के दौरान अचानक फायर हो गया। जो सीधा छत पर जाकर लगा और लेंटर में छेद हो गया। घटना में मालखाना इंचार्ज सहित आसपास खडे़ लोग बाल-बाल बच गए। फायर की आवाज से कोतवाली में हडकम्प मच गया। मालखाना इंचार्ज ने बताया कि क्षेत्र में कुल 1745 लोगों के पास शस्त्र लाइसेंस है। जिसमें से अब तक करीब 781 लोगों ने शस्त्र जमा कराया है। कोतवाल राजा दिनेश सिंह का कहना है कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें