Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौज70 days later board examinations of coronacal support made coaching

70 दिन बाद कोरोनाकाल की बोर्ड परीक्षाएं, कोचिंग बना सहारा

70 दिन बाद कोरोनाकाल की बोर्ड परीक्षाएं, कोचिंग बना सहारा:::यूपी बोर्ड-माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज बोर्ड से परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 12 Feb 2021 11:51 PM
share Share

कन्नौज। हिन्दुस्तान संवाद

71 दिन बाद यूपी बोर्ड यानि माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। एंड्रायड मोबाइल के अभाव में कोरोना काल के दौरान छात्र-छात्राओं की पढ़ाई सफल नहीं हो सकी। हालांकि परीक्षाओं में भी समय है और 30 फीसदी कोर्स भी कम हुआ है, लेकिन बोर्ड परीक्षार्थियों की धुकधुकी तेज हो गई है।

बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने के बाद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ने अपनी समस्याएं समाधान करने के लिए कोचिंग का सहारा चुना है। ज्यादातर छात्र-छात्राएं ऐसे टीचर या इंस्टीट्यूट ढूंढ रहे हैं जो दो महीने में इतना ज्ञान दे दे कि बोर्ड परीक्षा में पास हो जाएं। एग्जाम में वही आए जो शार्टकट में बताया जाए। हालांकि अब तक बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची पर भी मोहर नहीं लग सकी है। 82 केंद्रों की अनंतिम सूची के बाद आपत्तियां निस्तारण में प्रशासनिक अधिकारी व शिक्षा महकमा लगा है। उधर, बोर्ड ने 24 अप्रैल से 12 तक के लिए परीक्षाओं की डेट शीट जारी की है।

क्या कहते हैं शिक्षक

केकेसीएन इंटर कॉलेज सरायमीरा के प्रधानाचार्य रामगोपाल वर्मा कहते हैं कि सहायता प्राप्त विद्यालय हैं। यहां पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं के पास मोबाइल नहीं हैं, जिसकी वजह से ऑनलाइन पढ़ाई में शामिल नहीं हो सके। कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए परीक्षार्थी अच्छे से तैयारी करें और पास हों। अपने ऊपर प्रेशर न लें और न ही परेशान हों।

विज्ञान के शिक्षक और उप प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह राजपूत कहते हैं कि कोर्स पूरा पढ़ाने का प्रयास हुआ है। अब रिवीजन चल रहा है। प्री-बोर्ड परीक्षा भी हो चुकी हैं। परीक्षार्थी स्वयं परीक्षा को लेकर अपना आंकलन करें। जहां भी दिक्कत हो शिक्षक-शिक्षिकाओं से साझा करें। बच्चे मॉडल पेपर आदि का भी सहारा ले सकते हैं। पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय है।

क्या कहते हैं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड से हाईस्कूल के परीक्षार्थी भूपेंद्र सिंह बताते हैं कि कॉलेज में पढ़ाई हुई है, लेकिन कोचिंग भी करनी पड़ेगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी करनी है।

केकेसीएन इंटर कॉलेज से हाईस्कूल की छात्रा कशिश ने बताया कि तैयारी अच्छी है। परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने से कोई दबाव नहीं है। परिणाम भी अच्छा आएगा।

इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की भी सुनें

इंटरमीडिएट कला वर्ग के परीक्षार्थी कादिर ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी चल रही है, वह पास हो जाएंगे। जो समय बचा है, उसमें मेहनत करनी पड़ेगी।

कला वर्ग से ही इंटर की परीक्षार्थी शमा बतातीं हैं कि परीक्षा के लिए दो महीना बचा है। इसमें पढ़ाई करूंगी। कोरोना काल की वजह से दो महीने देरी से एग्जाम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें