Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कन्नौज51045 candidates will be in the eye of 5000 CCTV cameras

5000 सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेंगे 51045 परीक्षार्थी

5000 सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेंगे 51045 परीक्षार्थी:::यूपी बोर्ड परीक्षा-जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने बोर्ड परीक्षा को लेकर बनाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजFri, 19 March 2021 11:01 PM
share Share

कन्नौज। हिन्दुस्तान संवाद

24 अप्रैल से 12 मई तक चलने वाली यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैयारियों की रूपरेखा बनने लगी है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 51045 परीक्षार्थी करीब पांच हजार कैमरों की नजर में रहेंगे।

पंचायत चुनाव के बाद शुरू होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में हाईस्कूल के 27518 और इंटरमीडिएट के 23527 परीक्षार्थी शामिल होंगे। डीआईओएस कार्यालय के मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं 2204 कमरों में सम्पन्न होंगी। हर कमरे में दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इसके अलावा हर परीक्षा केंद्र पर मुख्य गेट, वेटिंग रूम, कंट्रोल रूम समेत पांच से 10 कैमरे और लगेंगे। इस हिसाब से तकरीबन 5000 सीसीटीवी कैमरों की नजर में 51045 परीक्षार्थी बैठेंगे। कक्ष निरीक्षकों की संख्या 2600-2700 रहेगी। 800 के करीब शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी ड्यूटी करेंगे। 91 केंद्र व्यवस्थापक भी रहेंगे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगेगी।

बोले डीआईओएस

बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं को लेकर कितने शिक्षक व कर्मचारी ड्यूटी करेंगे, इसका आंकलन हो गया है। प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

राजेंद्र बाबू, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें