ख्वाजा मेरी सोई हुई तकदीर जगा दो, अजमेर दिखाया है मदीना भी दिखा दो
फ़ोटो 33 कालन शाहिद दरगाह परिसर में जलसा कार्यक्रम में शामिल मौलाना।तालग्राम, संवाददाता। नगर के छिबरामऊ चौराहे के पास हजरत कालन शहीद रहतुल्लाह अलैह के
तालग्राम, संवाददाता। नगर के छिबरामऊ चौराहे के पास हजरत कालन शहीद रहतुल्लाह अलैह के तीन दिवसीय 41 वें उर्स का आगाज पहले दिन जल्सा ईद मिलादुन्नबी से हुआ। जिसकी सदारत मौलाना मजहर आलम व निजामत मौलाना नईम अख्तर हस्मती ने की। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज इरफ़ान ने कुरान की तिलावत से की। इसके बाद स्थानीय व बाहर से आए हुए शायरों ने बेहतरीन कलाम पढ़कर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। शायर कलीम दानिश बरकाती ने शहरे तैबा तसब्बुर में लाया करो। मदीना रोज आया करो रोज जाया करो।। इसके बाद यूसुफ रजा कानपुरी ने ख्वाजा मेरी सोई हुई तकदीर जगा दो। अजमेर दिखाया है मदीना भी दिखा दो।। सुनाकर उपस्थित लोगों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मौलाना तौसीफ रज़ा कादरी मुरादाबादी ने लोगों से नशा और जुआं से बचने की अपील करते हुए कहा कि नशा से ही इंसान में तमाम बुराइयां जन्म लेती है। इसी के साथ उन्होंने लोगो से दीन की शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा से जुड़ने की और बच्चों को साइंस मैथ की तालीम आम करने व लड़कियों के कॉलेज भेजने की अपील की। उन्होंने कहा बच्चियों के शिक्षित होने से दो घर लाभान्वित होते हैं। कार्यक्रम के अंत मे मुल्क में अमन व सलामती के लिए दुआ की गई। इस अवसर पर चेयरमैन मोहसिन खान जानू उर्स कमेटी सदर शकील खान ने आए हुए मेहमानों को शाल उड़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान ख़ालिक़ राईन, तहसीम खान शाकिर हुसैन, शाहनवाज खान, कारी बिलाल, मौलाना चांद आलम, हाजी मोहम्मद आफ़ताब इदरीसी, हाजी रईश अहमद, हाजी मसी पहलवान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।