खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम
Kannauj News - तीर्वा में डीएन इंटर कॉलेज के छात्रावास मैदान में 35वीं मण्डलीय माध्यमिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रियंका बाजपेई ने पूर्व विजेता छात्र को मशाल...
तिर्वा, संवाददाता। कस्बे के डीएन इंटर कॉलेज के छात्रावास मैदान में तीन दिवसीय 35वीं मण्डलीय माध्यमिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ। पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ.प्रियंका बाजपेई ने पूर्व विजेता छात्र को मशाल देकर शुरूआत कराई। डीएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेन्द्र तोमर ने बताया कि मण्डल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरेया, इटावा, कन्नौज, फर्रूखाबाद जिले के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। बाहरी जनपदों से आए छात्र-छात्राओं को कस्बे के महेन्द्र नीलम इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, दीनानाथ इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तथा मालती देवी इंटर कॉलेज में ठहराया गया है। छात्राओं की सुरक्षा के लिए इंटर कॉलेज के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। बुधवार को शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिता में सीनियर बालक, सीनियर बालिका तथा जूनियर बालक तथा जूनियर बालिका वर्ग में 800मीटर, 100मीटर, 200मीटर तथा 1500मीटर दौड़, गोला फेंक लम्बी कूद तथा चक्का फेंक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इसके अलावा सबजूनियर बालक तथा बालिका में 600मीटर, 100मीटर, 200मीटर, चक्का फेंक, लम्बी कूद, तथा गोला फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस दौरान डीआईओएस डॉ.पूरन सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी, कोतवाल तिर्वा जितेन्द्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार यादव के अलाव कई जनपदों से खेल शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।