स्वामित्व योजना के तहत तालग्राम के 10 गांव चिन्हित
Kannauj News - स्वामित्व योजना के तहत तालग्राम के 10 गांव चिन्हित-ड्रोन कैमरा से कराया जाएगा सर्वेफोटो 30-स्वामित्व योजना के तहत जानकारी देते एसडीएम देवेश कुमार...
छिबरामऊ। हिन्दुस्तान संवाद
मुख्यमंत्री की स्वामित्व योजना के अंतर्गत सोमवार को तालग्राम क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अतरौली में राजस्व विभाग, विकास विभाग, पुलिस विभाग व ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें स्वामित्व योजना के संबंध में जानकारी दी गई। इस योजना के तहत तालग्राम क्षेत्र के दस गांव चिन्हित किए गए हैं।
सोमवार को एसडीएम देवेश कुमार गुप्ता तहसीलदार अभिमन्यु कुमार के साथ तालग्राम क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अतरौली पहुंचे। यहां राजस्व विकास और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों के साथ बैठक की और जानकारी दी कि मुख्यमंत्री की स्वामित्व योजना के तहत क्षेत्र के अतरौली, मकनपुर, गदनापुरकाजी, वैसापुर, गदौरा, हाजीपुर, मुसाफिरपुर, तिसौली, फिरोजापुर व अयूबपुर को स्वामित्व योजना के तहत चिन्हित किया गया है। इन गांव में मंगलवार को चूना डलवाया जाएगा और बुधवार को ड्रोन कैमरा से सर्वे कराया जाएगा।
सौरिख और तालग्राम में मतगणना को चिन्हित किए गए कॉलेज
पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए परशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार को एसडीएम देवेश कुमार गुप्ता और तहसीलदार अभिमन्यु कुमार ने तालग्राम और सौरिख क्षेत्र में पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए स्थलों का चयन किया। एसडीएम ने बताया कि फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर तालग्राम क्षेत्र में एसजीआर महाविद्यालय यदुवंशनगर और सौरिख विकास खंड क्षेत्र में गंगा सिंह महाविद्यालय सुल्तानपुर को मतगणना के लिए चिन्हित किया गया है। फिलहाल दोनों महाविद्यालयों का उन्होंने निरीक्षण किया और उन्हें मतगणना के लिए उपयुक्त भी पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।