बिना परीक्षा दिए प्रोन्नत होंगे 1.61 लाख छात्र-छात्राएं
बिना परीक्षा दिए प्रोन्नत होंगे 1.61 लाख छात्र-छात्राएं-महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने जारी किया आदेश, पहली अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र-कक्षा एक से आठ तक...
कन्नौज। हिन्दुस्तान संवाद
पिछले साल की तरह इस साल भी कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राएं अगली कक्षा के लिए प्रोन्नत कर दिए जाएंगे। पहली अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र भी शुरू हो जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने आदेश जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े सभी परिषदीय स्कूलों के अलावा, मदरसा, माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक व अंग्रेजी स्कूलों के करीब 1.61 लाख छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।
10 फरवरी से उच्च प्राथमिक स्कूलों में शेड्यूल के मुताबिक 50 फीसदी संख्या में छात्र-छात्राओं की क्लासें शुरू हुईं थीं, जो 23 मार्च तक ही चल सकीं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने जारी किए आदेश में कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर सूबे में खास ध्यान देने की बात कही गई है। इसी के तहत 24 मार्च से 31 तक होली का अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूल और निजी विद्यालय बंद रहेंगे। बीएसए केके ओझा कहते हैं कि जिन कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को जनपद में लाभ मिलेगा, 20 सितम्बर 2020 तक नामांकन संख्या एक लाख 60 हजार 997 है। इसमें अंग्रेजी माध्यम के 21781 और उर्दू विषय पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 4922 है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कई निर्देश दिए। 24 से 31 मार्च तक परिषदीय व निजी स्कूलों में होली का अवकाश घोषित कर दिया। 25 और 26 को होने वाली वार्षिक परीक्षाएं भी स्थगित कर दीं। बिना परीक्षा के ही कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का आदेश जारी किया। -केके ओझा, बीएसए
अप्रैल में दक्षता के आधार पर मूल्यांकन
महानिदेशक ने अपने पत्र में कहा है कि पहली अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो जाएगा। उसी महीने के अंतिम सप्ताह में कक्षा की दक्षता के आधार पर छात्र-छात्राओं के शिक्षा के स्तर का मूल्यांकन कर परीक्षा होगी। उसके लिए अलग से निर्देश जारी होंगे।
किस कक्षा में कितने बच्चे पंजीकृत
कक्षा छात्र-छात्राएं
एक 19953
दो 25657
तीन 24933
चार 23262
पांच 19663
छह 14594
सात 16609
आठ 16326
योग 160997
(नोट: निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं की संख्या इसमें शामिल नहीं है।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।